छत्तीसगढ़
बिलासपुर तखतपुर टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर तखतपुर टेकचंद कारड़ा
आकाशीय बिजली की कहर,दस बकरियों की मौत

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कल आकाशीय बिजली गिरने से दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। बकरी चरवाहा ने मामले की रिपोर्ट तखतपुर थाने में लिखा दिया है।
https://youtube.com/shorts/TBQn2OW6oZ4?si=qMXyFynf7XRV-RRF
बताया जाता है कि तखतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी निवासी हरिशंकर कौशिक पिता जुठेल राम कौशिक उम्र 18 वर्ष कल हर रोज की तरह भी कल सोमवार को गांव के नजदीक खम्हरियां खार में अपनी बकरियों को चरान ले गया था। जहां पर बारिश होने के कारण बकरी चरवाहा शिवशंकर कौशिक सनत मंडल के कृषि फार्म में चला गया । चरवाहा ने बताया कि दोपहर तीन से चार बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने से वहां दस बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट चरवाहा ने तखतपुर थाना में दर्ज करा दिया गया है।