फोरलेन से अवैध कब्जे हटाकर रास्ता सुगम करें और सिग्नल सुधारा जाए
फोरलेन से अवैध कब्जे हटाकर रास्ता सुगम करें और सिग्नल सुधारा जाए
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/09/sarvice-road-780x470.jpg)
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715
भिलाई
फोरलेन से अवैध कब्जे हटाकर रास्ता सुगम
करें और छावनी में ट्रैफिक सिग्नल सुधारा जाए
भिलाई। साक्षरता चौक से लेकर प्रियदर्शिनी परिसर अंडर ब्रिज रोड तक हमेशा
हादसे का खतरा बना रहता है अगर सर्विस रोड को चालू कर दिया जाए तो यह
बहुत हद तक हादसे का खतरा कम हो सकता है। शासन प्रशासन से नागरिकों ने
मांग की है कि यहां की सर्विस रोड को खोला जाए। यहां सर्विस रोड जो अवैध
कब्जा करके लोग गाडिय़ों को खड़ा किए हैं उसे हटाया जाए और आवागमन को सुगम
बनाया जाए। इसी रोड पर लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल है वहां तक लोगों
को आवागमन की सुविधा मिलेगी। नागरिकों की मांग है कि साक्षरता चौक से
लेकर लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल तक इस सर्विस रोड को सही कर दिया जाए
जिससे 18 नम्बर सड़क से निकल कर या फिर चंद्रा-मौर्या अंडरब्रिज से निकल
कर अस्पताल की ओर जाने उल्टी दिशा में जाना पड़ता है। जिससे आमने-सामने
गाडिय़ों के बीच हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है। इसलिए आम नागरिकों
की मांग है कि साक्षरता चौक से लेकर आगे प्रियदर्शिनी परिसर अंडरब्रिज तक
सड़क को सही किया जाए और आवागमन की सुविधा बहाल की जाए।
इसी तरह छावनी चौक पर लगा सिग्नल भी काम नहीं कर रहा है। इसे सुधारा जाना
और यहां ज़ेबरा क्रॉसिंग बनाना बेहद जरूरी है। जिससे वाहन सही दिशा में
खड़ा हो। छावनी चौक पर जो सिग्नल लगा है सही ढंग से ना लगे होने से
गाडिय़ां बेतरतीब सी खड़ी होती हैं। एक दूसरे को ओवरटेक करने के चक्कर में
चौक पर हमेशा जाम लगा रहता है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने
की मांग करते हुए हाउसिंग बोर्ड निवासी समाजसेवी हाजी एमएच सिद्दीकी ने
बताया कि छावनी चौक में सिग्नल लगने के एक सप्ताह बाद से ही बंद पड़ा है
उसे भी सही किए जाने की जरूरत है। साथ ही आम चौक चौराहों का सही तरीके से
ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाकर लोगों के आवागमन को सुगम बनाया जाए और भिलाई को
जीरो एक्सीडेंट बनाया जाए जहां लोगों को आवागमन की असुविधा न हो।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4715