4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर 50 किलो गांजा और वाहन समेत गिरफ्तार

कोण्डागांव। कोतवाली पुलिस को गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 19.10.2019 कोे कोंडागांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी Sx4 कार मे कुछ लोग अवैध रूप से गांजा लेकर मलकानगिरी से रायपुर की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा कार को रोककर चेक करने पर कार में चार व्यक्ति बैठे थें। तलाशी में गाड़ी के डिक्की से कुल 47 पैकेट में कुल वजन 50 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। गांजा एवं तस्करी में संलिप्त वाहन को बरामद किया गया। बरामद गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मो. कलीम पिता मो. सलीम उम्र 32 वर्ष निवासी सीधी कोतवाली अमला मोहल्ला फुलमति मंदिर के पास जिला सीधी मप्र, मो. तौकीर पिता मो. रफी उम्र 24 वर्ष साकिन मड़वास ग्राम धनौर जिला सीधी, मो. तकी पिता दूलारे खान उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम धनौर पोस्ट मड़वास जिला सीधी मप्र एवं मो. रफी पिता मो. रज्जाक उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम धनौर पोस्ट मड़वास जिला सीधी मप्र हैं। सभी अंतर्राज्यीय गिरोह में शामिल हैं। आरोपियों का यह कृत्य 20ख नारकोटिक्स एक्ट तहत अपराध पाये जाने पर उक्त चारो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।