Uncategorized

धमतरी जिला अस्पताल में इसी सत्र से प्रारंभ हो बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम – भाजपा

*मंत्रालय जाकर मांगपत्र सौंपेगा प्रतिनिधिमंडल*

भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धमतरी जिला अस्पताल में विगत कई वर्षों से नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिये जी एन एम का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता रहा है। इस पाठ्यक्रम का लाभ जिले के तीनों विधानसभा के विद्यार्थियों को मिलता रहा है तथा वहां से प्रशिक्षित नर्सेस यहां के निवासियों को सेवा देते रही हैं। नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नर्सिंग की शिक्षा में विश्वव्यापी एकरूपता लाने के दृष्टिकोण से डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को समाप्त कर 2021 से देश भर में केवल बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम ही संचालित करने का निर्णय लिया है। जीएनएम का पाठ्यक्रम बंद होने से नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने का सपना संजोये विद्यार्थियों में मायूसी देखी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की मांग है कि छग सरकार इसी सत्र से धमतरी जिला अस्पताल में यह पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करे।

धमतरी जिला अस्पताल जिला स्तरीय अस्पताल होने के कारण तथा 200 बिस्तर की क्षमता वाला एक बड़ा अस्पताल होने के कारण बीएससी नर्सिंग का पाठ्यक्रम संचालित करने की पात्रता रखता है। यदि इस पाठ्यक्रम से धमतरी जिले को वंचित रखा जाता है तो विद्यार्थियों के साथ अन्याय होगा। नेता द्वय ने कहा कि नगर का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मंत्रालय जाकर इस आशय का पत्र शासन को देगा और साथ ही जिले के तीनों माननीय विधायकों को तथा जिलाधीश महोदय भी पत्र लिखकर इसके लिये हरसंभव प्रयत्न करने हेतु निवेदन करेगा। धमतरी जिला अस्पताल के उन्नयन की दृष्टि से भी नर्सिंग पाठ्यक्रम का उन्नयन किया जाना अत्यंत आवश्यक है अतः इसके लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button