अभिताब नामदेव जी को कबीरधाम जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर अभिनन्दन, स्वागत और बधाई शुभकामनायें

आप सरल व्यक्तित्व के धनी है, आपने 2003 में पत्रकारिता की दुनिया में अपना कदम रखा, आपने “हरिभूमि” अखबार में बिलासपुर से एक ग्रामीण सवाददाता के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ किया, 2007 में इस्पात टाइम्स अखबार में कबीरधाम जिला बयूरो चीफ के रूप नियुक्त किये गए । उसके बाद आपने “नेशनल लुक” अखबार में भी कबीरधाम ब्यूरो चीफ का पद संभाला , बड़ी जद्दो जहद के बाद आपने 2010 में खुद ही स्वयं का अखबार “सबका संदेश” का शुभारम्भ कर सम्पादक बने ।
आपने ख़बरों के बदलते स्वरूप को देखते हुए 2018 में वेब पोर्टल शुरू किया, साथ ही आपने भिलाई व रायपुर में भी अपना टेक्निकल कार्यालय बनाया ।
आपका जन्म कबीरधाम जिले के ग्राम पिपरिया में हुआ जो अब नगर पंचायत बन चूका है -, आपके पिता श्री स्व – सुशील नामदेव, माता श्रीमति स्व- विद्या किरण जो पूर्व में सरपंच रही है । आप छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ कवर्धा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भी रह चुके है, छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार संघ में शुरू से आपका जुड़ाव व लगाव रहा, इससे पहले आपने जिले के सचिव का भी पदभार संभाला है, आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी ने आपके कार्यो को देखते हुए आपको संघ का राष्ट्रीय पार्षद घोषित किया ।
वर्तमान में आपको संघ में दोहरी जिम्मेदारी दी गयी है । कबीरधाम जिले के सदस्यों का आपके प्रति विश्वास व सरलता को देखते हुए आपको जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया है । आपको जिलाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कबीरधाम जिले के समस्त साथियों में खुशी की लहर है आपके पदभार सँभालने से पत्रकारों साथियों को नई ऊर्जा मिली है । आप अपने संघ के साथियो की मदद के लिए 24×7 उपबल्ध रहते है, आपका दूरभाष क्रमांक है 9425569117
शमशेर खान
सहायक सम्पादक सबका संदेश