रक्षा बंधन के मौके पर प्रधान मंत्री ने देश की बहनों को दी राखी की सौगात
रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की बहनों को दी सौगात- आज से सिलेंडर होगा ₹200 सस्ता :- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल।बिलाईगढ़ और कसडोल विधायक भ्रष्टाचार के केंद्र बने रहे, छुट्टी तय :- गौरी शंकर अग्रवाल।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बलौदा बाजार :- भाटापारा जिले के कसडोल और बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के घोषणा पत्र हेतु जन समुदाय के विभिन्न विभिन्न वर्गों से सुझाव लेने के लिए घोषणा पत्र समिति के साथ संयोजक जिला घोषणा पत्र निर्माण समिति एवमं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक सनम जांगड़े एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कर्मचारी वर्गों, वकील संघ, फल सब्जी विक्रेता, व्यापारी समूह, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर सुझाव लिए।
अमर अग्रवाल ने बताया ईमेलआईडी
cgbjpmannkibaat2023@gmail.com
और व्हाट्सएप नम्बर
9548656500 के माध्यम से भी घोषणा पत्र हेतु आमजन अपना सुझाव भेज सकते है।
प्रेस वार्ता एवं पार्टी पदाधिकारी के सम्मेलन में अमर अग्रवाल ने कहा
रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बहनों को सौगात दी है, घरेलू गैस सिलेंडर दाम में के इस कटौती के बाद गैस सिलेंडर के दाम 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो जाएंगे।
वहीं उज्ज्वला स्कीम के 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी।
सरकार के इस फैसले का फायदा 33 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगा। देशभर के सभी एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए दाम 200 रुपये कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा बिलाईगढ़ और कसडोल की विधानसभा चुनाव एक शिक्षक और एक महिला प्रत्याशी का चयन किया।
5 वर्षों के दोनों जनप्रतिनिधि मर्यादाओं को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार के केंद्र बने रहे। शिक्षक से विधायक बने प्रतिनिधि के कारण बलोदा बाजार भाटापारा जिले की शिक्षा व्यवस्था स्तर पांच साल तक दिनों दिन गर्त में चला गया।
सौ करोड़ के शिक्षक पोस्टिंग घोटाले की तह में अगर राज्य सरकार जाए तो मास्टर कॉपी यहीं मिलेगी। बिलाईगढ़ की विधायक पांच वर्षों तक अधिकारी तन्त्र पर दबाव बनाने, जबरिया विवाद खड़े करने, चंदाखोरी में लगी रही। मुख्यमंत्री उनकी इस बार टिकट काटने वाले हैं। नेता श्री गौरी शंकर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए संकल्पित प्रयास जारी है।गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा सरकार को पांच को वर्ष पूरा होने जा रहा है, लेकिन सरकार वादे पूरा नही कर पाई है।
चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर बताएंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा बिलाईगढ़ और कसडोल विधायक भ्रष्टाचार के केंद्र बने रहे, इस बार इनकी छुट्टी तय है ।
इस मौके पर अजय गोपाल, सुभाष जालान, राम कृष्ण नायक, अमित अग्रवाल साहू, डॉ अजय राव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्याम बाई साहू, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार साहू, अजय बघेल, कमल सिदाफBप्रशांत यादव, गणेश साहू, संतोष वैष्णव मंडल, सुदीप मानिकपुरी मंडल, नागेश साहू, समारू कैवर्त, विमल वैष्णव, कमल साहू, शनि यादव सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।