कवर्धा
महिला मोर्चा ने रिक्शा चालकों संग मनाया रक्षाबंधन उत्सव

कवर्धा.भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर आज रिक्शा चालक भाइयो को रक्षा सूत्र बांधकर समाज मे समरसता का संदेश देते हुए भाइयों को भाजपा के विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया । और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की गई।
एवं वृद्धा आश्रम जाकर बड़े बुजुर्ग भाइयो को राखी बाँधी उनसे भी आर्शीवाद लिया. महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के अवसर पर महिला मोर्चा की महामंत्री सविता ठाकुर, डॉ भारती गुप्ता, उपाध्यक्ष पुष्पा पांडेय , मंत्री किरण चौबे , पूर्णिमा शर्मा , रति ठाकुर, शिवकुमारी सोनी , रागनी यादव,मण्डल अध्यक्ष संगीता साहू, लता साहू , द्रोपदी मानिकपुरी , भारती मिश्रा , संतोसी जायसवाल , अनीता धुर्वे , वैधकुमारी उपस्थित थी.

