कवर्धा

नगर पालिका के आदेशों को मानने को तैयार नही बस संचालक

नगर पालिका के आदेशो को मानने को तैयार नहीं बस संचालक

नया बस स्टैंड से संचालन पूरी तरीका से बंद

कवर्धा एक बार फिर नगर पालिका के आदेशों का धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं बस संचालक नगर पालिका द्वारा दोबारा आदेश जारी कर बस संचालक को आदेश किया था कि वह नियम के तहत सिर्फ 5 मिनट स्टॉपेज दे पुराना बस स्टैंड में लेकिन अगर आज देखा जाए तो जस्ट उसका विपरीत सभी बस पुराने बस स्टैंड में स्टॉपेज किया जा रहा है जिस शहर में गहमा गहमी का माहौल है और यातायात अवस्थित हो रहा है नया हाई टेक बस स्टैंड जो की 11 करोड़ के लागत से तैयार किया गया था जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुई थी लेकिन अगर आज देखा जाए तो नया हाईटेक बस स्टैंड से पूरी तरह से बस संचालन बंद है जिसका जिम्मेदार उदासीन नगर पालिका के अधिकारी के चलते हैं सोशल मीडिया में भी इसका बार-बार जिक्र किया जा रहा है लेकिन इसका कोई फर्क नगर पालिका का अधिकारियों को नहीं पड़ रहा है और बस संचालक लगातार अपने मनमानी में नगर पालिका के आदेशों से विपरीत कम कर रहे हैं वही इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारी से बात किया तो उनका कहना है बस संचालक को बार-बार समझाया जा रहा है उनके द्वारा बात मानने जा रहा है तो सीधा कार्यवाही किया जाएगा शहर वासियों को सर्व सुविधा युक्त हाईटेक बस स्टैंड मिला था लेकिन इसका संचालन सही तरीका से नहीं होने से बस स्टैंड में गंदगी गोबर कचरा से दिख रहा है साफ-सफाई के अभाव के चलते हैं देखते ही देखते अगर नगर पालिका के अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो निश्चित ही बिल्डिंग कंडम होते जाएगा अब देखना यहां होगा कि क्या समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका के अधिकारी हरकत में आती है या फिर जो चल रहा है वह चलते रहेगा

Related Articles

Back to top button