राजीव गांधी किसान न्याय योजना में लंबित किसानों का किया गया भुगतान
राजीव गांधी किसान न्याय योजना में लंबित किसानों का किया गया भुगतान
कवर्धा, 28 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 3 हजार 216 किसानों का पोर्टल में हुई त्रुटि का सत्यापन एवं संशोधन कार्य पूर्ण कर भुगतान कर दिया गया है। कृषि विभाग के उप संचालक कृषि श्री राकेश शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत शासन द्वारा 21 मई 2023 को जिले के 1 लाख 11 हजार 373 किसानो को 79 करोड़ 65 लाख 47 हजार रूपए प्रथम किस्त के रूप में जारी किया था। इसके अतंर्गत जिले के 3 हजार 216 किसानो का भूमि एवं बैक खाता में त्रुटि पाए जाने के कारण किसान पोर्टल में इन त्रुटियों का निराकरण राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमलों द्वारा किया गया। किसान पोर्टल में सत्यापन एवं संशोधन के पश्चात् शासन की मंशानुसार इन किसानो को कृषि आदान सहायता राशि प्रदाय कर दिया गया है।