छत्तीसगढ़

कवर्धा क्षेत्र विकास और संसाधन उपलब्धता के लिए सदैव ईमानदारी से प्रयास करता रहूंगा-केबिनेट मंत्री श्री अकबर

कवर्धा क्षेत्र विकास और संसाधन उपलब्धता के लिए सदैव ईमानदारी से प्रयास करता रहूंगा-केबिनेट मंत्री श्री अकबर

केबिनेट मंत्री श्री अकबर ने एक करोड़ 71 लाख रूपए की लागत की 42 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच और मंगल भवन निर्माण कार्य की आधारशीला रखी

कवर्धा, 28 अगस्त 2023। राज्य शासन के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज सोमवार को अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 42 अलग-अलग ग्राम पंचायतों और उनके आश्रित ग्रामों के समूचित विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। मंत्री श्री अकबर ने कवर्धा जनपद पंचायत क्षेत्र के 42 ग्रामों में एक करोड़ 71 लाख रूपए के अलग-अलग विकास कार्यों की आधार शिला रखीं। इन विकास कार्यों में अलग-अलग समाज की जनआकांक्षाओं के अनुरूप सामुदायिक भवन, म।च निर्माण, मंगलभवन और महिला स्व सहायता समूहों के लिए भवन निर्माण के कार्य शामिल है। श्री अकबर ने ग्राम पंचायतों से आए प्रतिनिधियों से संबोंधित करते हुए कहा कि वे सैदव ईमानदारी से कबीधाम, कवर्धा के क्षेत्र विकास और आवश्यकता के अनुसार समाज, संगठन, समिति और संस्था के विकास के लिए उन्हे जरूरत के आधार पर संसाधन उपल्ब्धता के लिए तत्पर रहेंगे। उन्हांने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गो के विकास के लिए प्रयासरत है और अनेक योजनाएं और कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे है। इस अवसर पर क्रेडा सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, कवर्धा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू सहित क्षेत्र के जनपद सदस्य, पंच, सरंपच गण विशेष रूप से उपस्थित थे।
कवर्धा जनपद पंचायत में आयोजित भूमिपूजन आधार शिला कार्यो में ग्राम महराटोला में मंगल भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, धमकी में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, भागुटोला में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 10 लाख रूपए, झलका में जैतखम्भ के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 05 लाख रूपए, खैरवार में मिनीमाता के पास सामुदायिक भवन सामुदायिक उपयोग के लिए 5 लाख रूपए, मानिकचौरी में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 3 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण ज्योति कक्ष के पास सामुदायिक उपयोग के लिए 02 लाख रूपए के कार्य शामिल है।
इसके अलावा सेमो में शिव मंदिर के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 02 लाख रूपए, बम्हनी में खाल्हे पारा में सांस्कृतिक मंच निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 02 लाख रूपए, शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, झिरना में बुढ़ादेव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 01 लाख रूपए, दौजरी में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य के लिए 03 लाख रूपए, जरती में मंच निर्माण कार्य  के लिए 02 लाख रूपए, मैनपुरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख, जरती में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग हेतु (महिला स्व सहायता समूह) 03 लाख रूपए, सुरजपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, लालपुरकला में मंच निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए (संतोष के घर के सामने), सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए (हनुमान मंदिर के पास) 02-02 लाख रूपए, खाम्ही में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, शनि मंदिर के पास मंच निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 02 लाख रूपए, गांगपुर में जैतखाम के पास मंच निर्माण 02 लाख रूपए, ठाकुरदेव चौक के पास मंच निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, नवघटा में भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए (जय भारती ग्राम संगठन नवघटा) 02 लाख रूपए, धमकी में सामुदायिक भवन निर्माण (सतबहनिया मंदिर के पास) 02 लाख रूपए, नवघटा में  सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए (साहू समाज के पास) 05 लाख रूपए, मोहगांव में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए (धुर्वे समाज के पास) 05 लाख रूपए, कोठार में सामुदायिक भवन निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए (सतनामी समाज के पास) 05 लाख रूपए, बारदी में सर्व समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, बरदुली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, दुल्लापुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, सिंधनपुरी मा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, सेमो में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (ठाकुरदेव मंदिर के पास) सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, बैजलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (महामाया मंदिर के पास) के लिए 05 लाख रूपए, खैरवार में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (महामाया मंदिर के पास) के लिए 05 लाख रूपए, बिरकोना में मंगल भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग (साहू समाज के पास) के लिए 05 लाख रूपए, कुटकीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 05 लाख रूपए, छिरहा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक (सतनामी समाज के पास) के लिए 05 लाख रूपए, दुल्लापुर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, गांगचुवा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सामुदायिक उपयोग के लिए 05 लाख रूपए, भेदली में सांस्कृतिक मंच निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 02 लाख रूपए और ग्राम घुघरीकला में सांस्कृतिक मंच निर्माण सामुदायिक उपयोग के लिए 02 लाख रूपए के निर्माण कार्य शामिल है।

Related Articles

Back to top button