छत्तीसगढ़

ओपन स्काउट गाइड टीम- भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा के रोवर रेंजर द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

 छत्तीसगढ़ कवर्धा

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कबीरधाम के पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी के नेतृत्व में ओपन स्काउट गाइड टीम- भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा के रोवर रेंजर द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कवर्धा नगर के ह्रदय स्थल (सिग्नल चौक) में किया गया! रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि जिसमें पोस्टर व श्लोक के माध्यम से जैसे लोकतंत्र हो तभी महान… सब करे जहाँ मतदान, रिश्ते नाते खूब निभाओ…पर पहले मतदान कराओ, भारत भाग्य विधाता हूँ…अब तो मैं मतदाता हूँ, आन बान अरु शान से…सरकार बने मतदान से, घर घर साक्षरता ले जाएंगे…मतदाता जागरूक बनाएंगे, नहीं करेंगे यदि मतदान…होगा बहुत बड़ा नुकसान, जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया! जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी ने बताया कि मतदान का शत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया! जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और नए व छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने के लिये अपील किया गया! सफल कार्यक्रम हेतु सहायक संचालक युआर चंद्राकर एवं सतीश यदु, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता,स्काउट मास्टर हेमधर साहू, प्रिय प्रकाश साहू व समस्त स्काउटर गाइडटर ने ओपन क्रू व टीम को शुभकामनायें दी!

Related Articles

Back to top button