छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बालिका वर्ग क्रिकेट में कोंडागांव का दबदबा

कोंडागांव । 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2019-20 के प्रथम दिवस 19 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी हाई स्कूल मैदान में खेले जाने वाले टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कोंडागांव विरुद्ध कांकेर के मध्य पहला मैच खेला गया। जिसमें कोंडागांव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमारी जोएना 31 रन एवं कुमारी सावित्री ने बेहतरीन 32 रन बनाते हुए 105 रन का लक्ष्य कांकेर टीम को दिया। कांकेर टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कुमारी श्वेता 10 रन तानिया 21 रन और कामेश्वरी 12 रन बनाकर कुल 60 रन ही बना पाए। इस प्रकार 44 रन से मैच कोंडागांव के नाम हुआ।

दूसरा मैच रायपुर विरुद्ध जांजगीर के मध्य खेला गया। जिसमें रायपुर टीम ने 72 रन बनाकर जांजगीर टीम को 73 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन जांजगीर टीम केवल 30 रन ही बनाकर सिमट गए। इस प्रकार 44 रन से रायपुर टीम विजयी रहा।

तीसरा मैच कबीरधाम विरुद्ध सरगुजा के मध्य खेला गया। सरगुजा पहले टॉस जीतते हुए 67 रन बनाकर 67 रन का लक्ष्य दिया। ईसके जवाब में कबीरधाम ने निर्धारित 67 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कुमारी रीना इस मैच में बेहतरीन 39 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

चौथा मैच राजनांदगांव विरुद्ध कोरिया के मध्य संपन्न होना था लेकिन कोरिया की टीम नहीं पहुंचने के कारण राजनांदगांव को वाक ओवर देते हुए विजय घोषित कर दिया गया।

पांचवा मैच कोंडागांव विरुद्ध जसपुर के मध्य संपन्न हुआ। उक्त मार्च में जसपुर ने पहले टॉस जीते हुए 52 रन का लक्ष्य दिया कोंडागांव निर्धारित ओवर से पहले 52 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। इस प्रकार कोंडागांव प्रथम दिवस दो मैच जीतकर अपने दबदबा बरकरार रखा।

इस पूरे मैच में कबीरधाम टीम के कुमारी रीना ने 39 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम दर्ज किया। दूसरे दूसरे स्थान पर कोंडागांव की कुमारी सावित्री ने 32 रन बनाया। जबकि तीसरी खिलाड़ी कोंडा गांव के हि कु जोयना ने 31 रन बनाकर तीसरे स्थान पर रही।

मंच की ओर से उद्घोषक पवन कुमार साहू ने सभी प्रतिभागियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस पूरी टीम के संयोजक बी जान सर ने सभी का उत्साहवर्धन किया। कमेंट्री वीरेंद्र दीवान, अनूप विश्वास सर, स्कोरर बलराम यादव एंपायर के रूप में नितेश मंडावी, सुनील देवांगन ने कमान संभाली इनके अलावा सौरव यदु महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्रीमान शुक्ला सर जी एवं  स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं एवं सभी टीम के टीम प्रभारी का विशेष सहयोग रहा।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button