खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नशे में तेज रफ्तार चला रहे लग्जरी कार अनियंत्रित हो डिवाईडर से टकराई

पॉच फिट ऊंचा उछलकर पलटी कार, लोगांं ने ग्लास तोड़कर चालक को निकाला बाहर

भिलाई । नगर में नशे की हालत में तेज रफ्तार वाहन चलाना आज के युवाओं का फैशन हो गया  है। इसका अंजाम जानते हुए भी अपने जान तो जोखिम में डाल ही रहे है, दूसरे की जान की भी परवाह नही करते हुए आये दिन दुर्घटना को अंजाम दे रहे है। इसी प्रकार का एक मामला शनिवार की सुबह देखने को मिला ।  नगर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन का पुत्र फूल नशे में कांग्रेस नेत्री का  फाच्यूर्नर वाहन को इतना तेज रफतार में चला रहा था कि कार पर से उसका नियंत्रण खो बैठा और डिवाईर से जा टकराया । कार की स्पीट इतनी तेज थी कि कार पांच फीट ऊंचा उछलकर उसके बाद पलटी हो गई । इस दोैरान वह एक बाईक को भी अपनी चपेट में लिया जिससे बाईक चालक केा भी चोट आई है और वाहन का भी नुकसान हुआ । कार पलटी होने के बाद चालक कार में ही फंसा पड़ा था जिसे लोगों ने वाहन का खिड़की तोडकर कार चालक नमन तिवारी को बाहर निकाले और पुलिस को जानकारी दिये।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के न्यूरो सर्जन का बेटा नमन तिवारी नगर की प्रसिद्ध कांग्रेस नेत्री की कार को अत्यधिक तेजी से चला रहा था । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार से वो डीपीएस की तरफ  जा रहा था । उसी दौरान लक्ष्मी मार्केट के पास कार पहुंचते ही डिवाइडर से टकरा कर पलट गई ।
इस दौरान कार ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की बाइक चालक बच गया। एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button