नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी
कवर्धा, 26 अगस्त 2023। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए फार्म की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय उडियाखुर्द के पा्रचार्य श्री प्रभाकर झा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के आवेदन की तिथि 31 अगस्त 2023 तक बढ़ाई गई है। तदाशय की सूचना नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल पर डैशबोर्ड में प्रदर्शित है। कबीरधाम जिला अंतर्गत समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पांचवी के प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निःशुल्क आवेदन के लिए जारी आनलाईन लिंक से भर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो सत्र 2023-24 में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं जिनकी जन्मतिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच है, इस प्रवेश परीक्षा मे आनलाईन आवेदन के लिए पात्र होंगे