छत्तीसगढ़

सड़क किनारे सीताफल देख रुके डॉ रमन सिंह चखा स्वाद

रा रायपुर यपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शनिवार को चित्रकोट उपचुनाव का प्रचार करने गए थे. प्रचार खत्म कर वे जगदलपुर पहुंचे. फिर वहां से रायपुर के लिए रवाना हुए. जब वह वापस लौट रहे थे तो केशकाल के पास रोड किनारे ग्रामीण महिलाएं सीताफल बेच रही थी.

रमन सिंह ताजे सीताफल देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा. महिलाओं के पास पहुंचकर सीताफल खरीदा और उसका स्वाद चखा. रमन सिंह ने महिलाओं से सातीफल की तारीफ की और उनकी आमदनी के बारे में जानकारी ली.
महिलाओं को पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने का उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. पहले वे क्या बात करे समझ नहीं पाए. लेकिन हिम्मत कर रमन सिंह के सवाल का जवाब दिया. महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री की सहजता देखकर चकित हो गए. आस-पास कई ग्रामीण इकट्ठे हो गए. सभी ने रमन सिंह के साथ मुलाकात को यादगार बनाने फोटो खिंचवाया.

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button