खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपर आयुक्त ने ली निदान 1100 की बैठक

भिलाई। शासन की आनलाइन पोर्टल में दर्ज होने वाले शिकायतों को समय सीमा निराकृत करने तथा लम्बित प्रकरणों की समीक्षा निगम सभागार में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी एवं नोडल अधिकारी डीके वर्मा ने किया। उन्होंने निदान 1100, ई गर्वनेंश, लोक सेवा गारण्टी, सूचना का अधिकार जैसे लोकहित से जुड़े शासन की योजना में दर्ज शिकायतों का समय सीमा में पूरा कर पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी को दिए। अपर आयुक्त ने निर्देशित किये कि जोन कार्यालय में योजना से संबंधित जो पूर्व में बोर्ड लगाए गए है उसे वर्तमान अधिकारिता के नाम के साथ बनाकर नया बोर्ड लगाये। ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करे ताकि प्रदेश में भिलाई निगम का  प्रथम स्थान पर बने रहे। बैठक में राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई। बैठक में जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, शरद चावड़ा, धर्मेन्द्र मिश्रा, दौलत चंद्राकर, दशरथ ध्रुव, भैया लाल असाटी, श्वेता वर्मा, प्रभा लकड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button