खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

एसएमएस-2 में कर्म एवं पाली शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में विगत दिनों शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। शिरोमणी पुरस्कार समारोह का आयोजन कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस-2 योगेश शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

समारोह में माह जुलाई 2023 के लिए एसएमएस-2 के श्रमवीरों चीफ मास्टर टेक्निशियन सी एस विद्युत मानसिंग ठाकुर, ओसीटी सी एस ऑपरेशन के प्रभाकर राव, ऑपरेटीव सी सी एस ऑपरेशन इमाम हसन खान को कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में माह अप्रैल से जून 2023 के लिए वरिष्ठ प्रबंधक गोविन्द राम को पाली शिरोमणी पुरस्कार से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु बधाई देते हुए कहा कि स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के हमारे समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। हमारी पहली प्राथमिकता, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यों को अंजाम दिया हैं। यह भिलाई के कार्य संस्कृति एवं टीम वर्क की उपलब्धि है। हमारे श्रमवीरों ने अपने अथक परिश्रम, कार्यकुशलता एवं तकनीकी दक्षता से कई चुनौतियों को जीतकर परचम लहराये हैं।

इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक एसएमएस-2  सौरभ जैन, महाप्रबंधक एसएमएस-2 एन श्रीकान्त, महाप्रबंधक एसएमएस-2 बालम सिंह, सहायक महाप्रबंधक एसएमएस-2 एन पी टोप्पो सहितसंजीव सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी द्वय कार्मिक-स्टील जोन-2  के डी बघेल तथा आर के ठाकुर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पूरन साहू, नरेंद्र कुर्रे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button