प्लेट मिल में सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में समय-समय पर सुरक्षा के महत्व को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 24 अगस्त 2023 को प्लेट मिल सभागार में बी आई, सी एफ टी के तहत कर्मचारियों के लिए आई सी के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण प्लेट मिल के प्रतिभागी सम्मिलित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी आयरन एण्ड स्टील तापस दासगुप्ता थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए तापस दासगुप्ता ने उत्पादन में सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। जिसमे उन्होंने मुख्यत: बी आई प्रतिदिन के काम-काज में उपयोग में लाने पर जोर दिया।
तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल आर के बिसारे ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि अपने विभाग को स्वच्छ एवं दुर्घटनारहित रखें। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे दिन चला, जिसमें ओ सी टी (ब्लास्ट फर्नेस) श्री गुलाम अशरफ एवं मास्टर टेक्निशियन ई एम् डी गणेश कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका अदा की।
तत्पश्चात शॉप फ्लोर पर इसका प्रायोगिक कार्यक्रम किया गया। इस आयोजन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्लेट मिल बी आई, सी एफ टी स्पोक पर्सन संजय त्रिपाठी, बी आई, सी एफ टी क्लस्टर प्रभारी श्री राजीव सोनटके तथा श्री सत्य नारायण मेहर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों ने आभार व्यक्त किया और यह वादा किया कि प्लेट मिल में वास्तविक रूप से सी राउंड कर यहाँ के कार्यक्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।