खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

अपने वाहनों में हुई पथराव और तोडफ़ोड की ईडी ने एसपी को ईमेल के माध्यम से की शिकायत

भिलाई। बुधवार 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसपी व उनके करीबियों के यहां ईडी के छापे के दौरान ईडी के वाहनों पर हुई पत्थरबाजी और तोडफ़ोड़ होने की शिकायत ईडी ने ईमेल के माध्यम से जिले के पुलिस अधीक्षक को की है। ईडी की ओर से एक ईमेल भेजा गया है। इसमें अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में ईडी की ओर से एक-दो दिन में हार्ड कॉपी भी सौंपी जा सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने बुधवार तड़के भिलाई में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा सहित करीबी विजय भाटिया के घर छापेमारी की थी। खबर लगते ही समर्थकों का जमावड़ा लग गया। ढोल ताशे और आतिशबाजी कर विरोध किया। मनीष बंछोर, उनकी पत्नी और मां ने खुद बंगले के बाहर आकर लोगों को कार्रवाई का विरोध नहीं करने की बात कही, लेकिन समर्थक नहीं माने और वहीं डटे रहे।
आरोप लगाया गया है कि ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में समर्थकों ने मुख्य गेट में चढऩे की कोशिश की। इस पर सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें धक्का दे दिया। और ईडी की टीम जब बुधवार की शाम 6 बजे आशीष वर्मा के घर से कार्रवाई करके जाने लगी तो उनकी एक कार पर समर्थकों ने पथराव कर दिया। पत्थर और डंडों से कार को मारा और पथराव किये, इससे कार का शीशा टूट गया। हालांकि ईडी के अधिकारी वहां से सीधे निकल गए। यह भी आरोप है कि ईडी की टीम ने बुधवार तड़के भिलाई में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा सहित करीबी विजय भाटिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों ने अफसरों के साथ आए जवानों से धक्का-मुक्की की। शाम को कार्रवाई के बाद लौट रहे अफसरों के वाहनों में पथराव भी किया गया।

Related Articles

Back to top button