दुबई में आयोजित जे के फाउण्डेशन के पहले इंटरनेशनल शो में सुजाता पटेल, प्रियंका कछावा और दिया नायक ने मारी बाजी
भिलाई। जे के फाउण्डेशन की डायरेक्टर टी जया रेड्डी ने आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि हमारी फाउडेशन का पहला इन्टरनेशनल शो दुबई में हुआ जिसमें सुजाता पटेल, प्रियंका कछावा, दिया नायक ने बाजी मारी। हमारे जे के फाउण्डेशन का पहला इन्टरनेशनल ब्यूटी पेजेंट जे के इंडिया इंटरनेशनल सुपर मॉडल 2023 दुबई के रॉयल हसकर हॉटल में सम्पन्न हुआ। इसमें सेलिबी गेस्ट खुश्बू खान थी और जूरी मेंबर मिसेज पूजा त्रिपाठी, कासमिक यूनिवर्स इंटरनेशनल मिसेज नायला फैशन इन्फासल दुबई मिसेज डॉ. प्रगति ग्रोवर इंटरनेशनल विनर रही। व्ही व्ही आई पी गेस्ट सेलिब्रिटी मैनेजर मिस्टर अनुज चुके थे। व्हीआईपी गेस्ट मिस्टर लखविंदर बच्चन थे। ग्रोमिंग सार्थक चौधरी और एंकरिंग मिस्टर शकील ने किया। तीन राउण्ड में फस्र्ट राउण्ड में इन्ट्रो डोशन, सेकण्ड राउण्ड में टैलेंट राउण्ड, थर्ड राउण्ड प्रश्र और एन्सर राउण्ड का था जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपना बेस्ट परफार्मेंस दिया। विनर क्लासिक केटेगरी से मिसेज सुजाता पटेल रही तो गोल्ड कैटेगरी में विनर प्रियंका कछावा रायगढ छग, मिस कैटेगरी में दिया नायक, गोवा विनर मिस रूकमणि यादव और फास्टर रनरअप दुर्ग छग रही। क्लासिक कैटेगरी में निरजा राय, फास्ट रनअप इंदौर रही। सेकण्ड रनअप प्रभा हुसैन भिलाई तो गोल्ड कैटेगरी में फास्ट रनअप प्रियसी टंटी उडि़सा व सेकण्ड रनर प्रीति त्रिपाठी कोरबा रही। सभी प्रतिभागियों ने इन्टरनेशनल टैग जीता। मिसेज नीता गढेवाल भिलाई, मिसेज फोटोजनिक इंटरनेशनल टैग मिसेज सीमा मिश्रा भिलाई रही।
श्रीमती रेड्डी ने आगे बताया कि मिसेज अबिलिसियस इंटरनेशल टैग मिसेज कल्पना स्वामी भिलाई, छत्तीसगढ मिसेज इंसिपरेशन इंटरनेशनल टैग मिसेज रश्मि सेन जबलपुर, मिसेज इन्टेलिजेंट इन्टरनेशनल टैग मिसेज फहरात अंजुम धमतरी, मिसेज डेजलिंग ब्यूटी इंटरनेशनल टैग, मिसेज ज्योति सांडिल्य धमतरी, मिसेज रविशंग इन्टरनेशनल टैग दिया गया। जे के फाउण्डेशन के द्वारा इंटरनेशनल एक्स सलेक्शन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। जिसमें
मिस नजमा खान बेस्ट ईयर ऑफ द बेस्ट प्रोडक्शन मिस्टर गर्व साहा को बेस्ट प्रोडक्शन, मिस्टर सार्थक चौधरी को बेस्ट ग्रोमेर, मिस्टर अनुज चुके को ईयर ऑफ द बेस्ट सेलिब्रिटी मैनेजर, मिस्टर मिस्टर व्ही कुमार सैनी को बेस्ट लिलेन मार्केटिंग कंपनी ऑफ होटल्स बेस्ट मेकप आर्टिस्ट, सोनल अरोरा बेस्ट होटल्स मैनेजिंग बॉबी, बेस्ट ईयर आफ द एंकरिंग मिस्टर शकील खान, बेस्टर ईयर ऑफ द मैनेजर सीमा मिश्रा, बेस्ट मेकप आर्टिस्ट ईयर आफ द से
फहरात अंजुम को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेन्डी संजय मिश्रा, जितेश कछावा, प्रदीप टंटी, इमरान खान उपस्थित थे । छ: दिन के दुबई शो में सभी प्रतिभागियों ने दुबई टूर का भी भरपूर आनंद लिया।