खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सामाजिक कार्यकर्ता टी जया रेड्डी हुई लाखों रूपये के धोखाधड़ी की शिकार,

दुबई में इन्टरनेशनल शो कराने के बहाने विजय जैन ने झटक लिये लगभग 18 लाख रूपये
राजस्थान के माडलिंग डायरेक्टर विजय जैन पर तीन माह बाद भी दुर्ग पुलिस नही कर सकी कार्यवाही : टी जयारेड्डी
भिलाई। जे के फाउंडेशन की डायरेक्टर व सोशल वर्कर टी जया रेडडी ने एक पत्रकारवार्ता में बताया कि उनके द्वारा दुर्ग जिले के भट्ठी थाना में गत 30 मई को राजस्थान कुमावत के रहने वाले विजय जैन के विरूद्ध 420 का मामला दर्ज कराया था, उनके द्वारा 17 लाख 88 हजार 328 रूपये की धोखाखड़ी की गई है, लेकिन एफआईआर दर्ज के तीन माह बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी। इसकी शिकायत उन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से भी है लेकिन आज तक उसपर कार्यवाही नही होने से मैं 6 सितंबर  सेे भट्ठी थाने के सामने अनशन पर बैठूंगी। विजय जैन ने अपनी कंपनी डब्ल्यूआईएफएससी बनाकर उडि़सा और छत्तीसगढ लोगों को दुबई में इन्टरनेशनल शो कराने के नाम से फोन पे और पेटीएम से  17 लाख 88 हजार से अधिक रूपये ले लिये। चूंकि मेरी जान पहचान सीधे तौर पर विजय जैन से नही थी, मेरी जान पहचान रायपुर की जेसीआई मेंबर मृगमया सिंह के माध्यम से हुई, उन्होनें बताया था कि वह इस बंदे को पिछले पांच वर्ष से जानती हूं ओैर वह इन्टरनेशनल शो कराते रहता है, विजय जैन ने पैसा लगाने वाली सभी प्रतिभागियों को मेरे खिलाफ भड़काकर हमलोगों के बीच में मनमुटाव पैदा कर दिया। 35 प्रतिभागियों को दुबई इन्टरनेशनल शो में भाग लेने ले जाने के लिए मेरे द्वारा उनको  पैसा दिया गया। उसके बाद जब दुबई जाने के लिए हम लोगों का बीजा और टिकिट नही मिला तो मेरे सभी सहयोगी प्रतिभागी मेरे उपर नाराज हुए। कुछ उडि़सा के प्रतिभागियों ने विजय जैन के उचकाने पर मेरे विरूद्ध ही शिकायत कर दी। उसके बाद उडि़सा की पुलिस ने मुझे इस मामले में पूछताछ के हिल भट्ठी थाना अपने साथ चलने का झांसा देकर मुझे अपनी गाड़ी में बिठाकर मेरा मोबाईल लेकर सीधे उडि़सा चली गई और रूपा पांडा सहित उडि़सा के प्रतिभागियों को मेरे द्वारा लौटाया गया। विजय जैने के धोखा देने के बाद भी मेरे द्वारा छत्तीसगढ के कोरबा, धमतरी, व दुर्ग भिलाई व नागपुर और उडि़सा के प्रतिभायियों को दुबई लेजाकर मेरे द्वारा सफल आयोजन कराया गया, जिससे सभी प्रतिभागी काफी प्रसन्न हुए लेकिन दुर्ग पुलिस की कार्यवाही को लेकर मेैं काफी दुखी हूं। जब एक महिला व सोशल वर्कर की शिकायत पर दुर्ग पुलिस कार्यवाही नही कर पा रही है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हेै कि बाकी महिलाओं के साथ किस प्रकार का न्याय हो रहा होगा?

Related Articles

Back to top button