छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के पहले ही प्रभारी कुमारी शैलजा का दीपक दुबे ने किया स्वागत
भिलाई / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य दीपक दुबे के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या मे नेहरू नगर चौक पहुचकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा का भव्य स्वागत किया गया । दीपक दुबे ने दुर्ग और वैशाली नगर दोनों ही विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन भी किया है, उनके बायोडाटा की माने तो दीपक दुबे दोनों ही विधानसभा के प्रबल दावेदार है । दुबे जी 1994 से कॉंग्रेस पार्टी से सदस्यता ली, उन्होंने दुर्ग जिले के सब से बड़े कॉलेज साइंस कॉलेज से छात्र राजनीति से अपना राजनीति जीवन प्रारंभ किया और 1995 से 1996 में साइंस कॉलेज दुर्ग के छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए । छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष रूप में उन्होंने छात्रों का नेतृत्व 1991 से 1995 तक किया । उसके बाद महाविद्यालय छात्र महा संघ के 1995 से 1996 तक अध्यक्ष रहे । 1997 से 2002 तक युवा कॉंग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष रहे और 2002 से 2003 तक उन्होंने युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष के रूप में सेवा दी । भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव 2003 से 2005 तक रहे। युवा कॉंग्रेस के 2001 में असम 2008 उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी (P.R.O) रहे । 2011 से 2016 तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव रहे, और 2016 से 2020 तक प्रदेश महासचिव रहे, इसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए फिर से संगठन मे अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य 2018 से 2023 तक रहे, साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव नियंत्रण कक्ष के सहा संयोजक (AICC election Co ordinator Central room) बनाया गया । दुर्ग विधानसभा से इसके पहले भी दीपक दुबे ने कई बार दावेदार की है और दीपक दुबे ही एक ऐसे नेता हैं जो विधायक अरुण वोरा के विधानसभा से टिकट की दावेदारी करते थे, लेकिन राष्ट्रीय नेताओं से बाबूजी की अच्छी पकड़ होने के चलते टिकट हर बार अरुण वोरा को दे दिया जाता रहा है, लेकिन अब बाबूजी के स्वर्गवास के बाद आज दुर्ग सीट से कॉंग्रेस के बहुत सारे दावेदार है ।