अपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कृषक राजीव लोचन अपने पड़ोसी प्रिंस से है त्रस्त

आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पार्षद और मोहल्लेवासी पहुंचे थाने

भिलाई। सेक्टर 6 के सडक 73 क्वार्टर नंबर 2सी निवासी राजीव लोचन सिंह ग्राम सेवती में कृषि कार्य करता है, इसके पडोस में रहने वाला प्रिंस मयंक राजा नाम का युवक पिछले लंबे अंतराल से इनके साथ गाली गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने के साथ ही श्री सिंह के घर में पत्थर और कचरा फेंकने का कार्य कर रहा है, ये सारा काम पिछले अप्रेैल माह से वह कर रहा है। कई बार मुहल्लेवासियों के सामने उक्त युवक ने लिखित में माफीनाम भी मांग लिया जिसपर राजीव लोचन सिंह ने इन्हें माफ भी किया लेकिन इसके बावजूद भी यह युवक आने हरकतों से बाज नही आ रहा है, और उसकी ये सारी हरकतें राजीव लोचन के सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। ये सारी हरकत भोर के 3 बजे से लेकर सुबह के  6 बजे तक करता था, जब जाकर राजीव ने इस मामले की शिकायत सेक्टर 6 कोतवाली थाने में की तब जाकर पुलिस ने 7 अगस्त को 294, 506 के तहत प्रिंय मयंक राजा के विरूद्ध अपराध दर्ज किया और राजीव के साथ पार्षद साकेत चन्द्राकर व मोहल्ले के लोग थाने पहुंचकर टीआई से उक्त युवक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने प्रिंस के घर दबिश दी लेकिन उसके घर ताला लटका मिला।  उक्त युवक की मां बीएसपी की रिटायर शिक्षिका बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button