खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्षद पियुष मिश्रा सहित अन्य भाजपाईयों द्वारा कोआपरेटिव में 50 लाख के घपला का आरोप निकला झूठा- डी कामराजू

खाद्य विभाग की जांच टीम ने किया पूरा दूध का दूध पानी का पानी, पूरा स्टाक मिला सही

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के विधायक प्रतिनिधि डी कामराजू ने आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता जनता के हित में कोई काम नही कर रहे हैं, उन्हें इससे कोई सरोकार नही हैँ। भाजपा पार्षद पियुष मिश्रा और उनके भाजपा के अन्य सदस्यों ने वार्ड 50 की महिला पार्षद डी सुजाता व वार्ड 49 की महिला पार्षद  एम लक्ष्मी पर जो शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुर्सीपार के दुकान के चावल स्टाक में 50 लाख की गडबड़ी का जो अरोप लगा था

वह बेबुनियाद और मनगढंत निकला क्योंकि इस मामले की जांच खाद्य विभाग की जांच टीम ने चावल के स्टाक का जब भौतिक सत्यापन किया तो उन्हें सबकुछ सही मिला। कांग्रेसिी पार्षदों पर झूठा आरोप लगाने में माहिर भाजपा के लोग को जनता देख रही है और जान रही है। चूंकि आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और भाजपा के पास इस चुनाव में कोई मुद्दा बचा नही है। इसलिए वह इस प्रकार का गलत आरोप लगाकर स्वयं सूर्खियां बटोरने और महिला पार्षदों को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करने वाले स्व.सहायता समूह के अध्यक्ष जिसे बताया गया वह दोनो ही महिला जनप्रतिनिधि इस समिति के अध्यक्ष नही है। तो लाभ के पद का सवाल ही नही उठता। भाजपा नेता जिस कोआपरेटिव की शिकायत किये हैं वह वार्ड 43 में संचालित है, इस दुकान क्रमांक 431004211 है जिसका संचालन बोलबम स्व सहायता समूह करती है। जिसकी अध्यक्ष शोभारानी है, उस समिति के सदस्य ही अन्य के माध्यम से दुकान का संचालन एवं खाद्यान्न का वितरण और इस मामले में चावल व कोआपरेटिव मे मिलने वाले सामानों का पैसा जमा करने व इसका लेने देन करते है। दुकान और गोडाउन दोनो अलग अलग है, खाद्य विभाग की टीम ने इन भाजपा पार्षदों के शिकायत के बाद जब जांच की तो उनको पूरा स्टॉक और रजिस्टर बिल्कुल सही मिला। उसी तरह उजाला महिला स्व सहायता समूह जिसका दुकान क्रमांक 431004213 के बारे में भी भाजपा पार्षद पियुष मिश्रा ने 50 लाख की गड़बडी होना बताया था, जबकि यह दुकान वार्ड 39 में संचालित है, इस दुकान का भी खाद्य विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया इस दुकान में भी पूरा सही पाया गया और स्टाक में भी कोई गडबड़ी नही मिली और इस महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष उषा राव है। एम लक्ष्मी समूह की अध्यक्ष नही है। उसके बावजूद भी भाजपा नेताओं ने उनका नाम अध्यक्ष के रूप में घसीट कर बदनाम कर महिला पार्षदों की छवि जनता में बीच में धुमिल करने का कार्य कर रहे हैं, इसके अलावा इन लोगों द्वारा विधायक प्रतिनिधि मुझे होने के कारण मुझ पर भी अनेकों अर्नगल आरोप लगाये गये। जबकि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से मेरा कोई ताआल्लुक नही है। युवा विधायक देवेन्द्र यादव अपने विधानसभा में बहुत अच्छा काम कर रहे है, जिसे बताने की जरूरत नही है, जनता सब जान रही है कि कितना अधिक विकास हुआ है। कांग्रेस के विकास से भाजपा के स्थानीय नेता से लेकर इनके शीर्ष के नेता एकदम बौखला गये है। इसलिए जगह जगह कांग्रेसियों पर ईडी और सीबीआई तथा आईटी का छापा पड़वा रहे है। श्री राजू ने आगे कहा कि बिना सबूत और दस्तावेज के मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए महिला जनप्रतिनिधियों के नाम को शासकीय उचित मूल्य के दुकान में लाखों के चावल की गडबडी का जो आरोप लगा वह जनता के सामने हैं। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व युवा विधायक देवेन्द्र यादव कोई भी गरीब भूखे ना रहे उसके तहत हर व्यक्ति को हर माह खाद्यान्न का वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकान से किया जा रहा है, और यह स्पष्ट है कि खाद्य विभाग की वितरण प्रणाली पूरी तरह से पारदर्शी है, खाद्य विभाग की जांच टीम ने दूध का दूध ओैर पानी का पानी कर दिया। कांग्रेस के लोग उस चरित्र के नही है, जनहित का कार्य कांग्रेस के लोग कर रहे है और लोगों का दिल जीत रहे हैं, और आने वाले समय में चुनाव भी जितेंगे। भाजपा हार रही है, इसलिए ईडी, आईटी और सीबीआई को अपना सहारा बना रही र्हैँ। भाजपा ने जनता के बीच में काम नही किया और अपना व्यवहार भी बनाकर नही रखा। एमएलए ने सदभाव का माहौल पूरे जनता  के बीच में बनाकर और लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराकर सबके दिलों में अपना जगह बनाया है। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के युवा नेता एम गोपाल, टी शंकर राव,रविन्द्र यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button