कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीतिक

आनंद सिंह ने ठोकी दावेदारी कांग्रेस संगठन आवेदन विधिवत किया जमा – क्षेत्र के युवाओं में चुनाव को लेकर बढ़ा उत्साह

आनंद सिंह ने ठोकी दावेदारी कांग्रेस संगठन आवेदन विधिवत किया जमा - क्षेत्र के युवाओं में चुनाव को लेकर बढ़ा उत्साह

कवर्धा,पंडरिया। कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी अधिकृत करने हेतु संगठन के चारो ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन के निर्देशानुसार टिकट के दावेदारों को प्रक्रिया से गुजरना होगा अपने अपने ब्लॉक अध्यक्ष के पास आवेदन जमा करना है इसी के तहत पंडरिया विधानसभा से जनसेवक आनंद सिंह ने अपना आवेदन विधिवत ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा
पंडरिया विधानसभा छत्तीसगढ़ के बड़ी विधानसभा में आता है इस विधानसभा में 4 ब्लॉक (पंडरिया, कुंडा , कवर्धा ,रामपुर ठाठापुर) आता है जनसेवक आनंद सिंह एक स्थानीय प्रत्याशी के रूप में चारो ब्लॉक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन पत्र जमा किया
पंडरिया में लम्बे अरसे से स्थानीय प्रत्याशी की मांग उठ रही है इसी बीच आनंद सिंह के आवेदन से जनताओं में एक खुशी का माहौल बना है क्योंकि आनंद सिंह अपनी राजनीति छात्र जीवन से शुरू किए और जानताओ के बीच 18 साल से जुड़े हुए है सभी से सुख दुख में साथ खड़े होते आ रहे है जब से लोगो के बीच आवेदन की बात गई है तब से लोगो में एक अलग से खुशी का माहौल बना है

युवा नेता आनंद सिंह ने बताया कि इस बार टिकट के दावेदारों को प्रक्रिया के तहत गुजरना होगा और अपने ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देना होगा और आगे कहा की पंडरिया विधानसभा बड़ी विधानसभा से इसमें 4 ब्लॉक आते है मैं इसी प्रक्रिया के तहत पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल जी, रामपुर–ठाठापुर ब्लॉक अध्यक्ष शेष नारायण बैंस जी, कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष होरी लाल साहू जी, और कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उतरा दिवाकर जी को आवेदन कर अपनी दावेदारी पंडरिया विधानसभा से ठोकी

Related Articles

Back to top button