छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी का गठन, महिला शिक्षिकाओं को भी मिला स्थान
कोरबा । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे की अध्यक्षता में शिक्षक सदन कोरबा में आवश्यक बैठक आयोजित कर जिला कार्यकारिणी, महिला प्रकोष्ठ एवं कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष का सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इस बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव कन्हैया देवांगन, महिला प्रकोष्ठ के प्रांतीय पदाधिकारी श्रीमती माया देवी छत्री एवं ब्लॉक प्रभारी श्रीमती मधुलिका दुबे की गरिमामय उपस्थिति रही।
संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि कोरबा जिले में शिक्षक हितार्थ एवं संघ को मजबूती प्रदान करने हेतु शिक्षक हितार्थ में काम करने वाले सक्रिय शिक्षकों को संघ के पदाधिकारी बनाकर दायित्व सौंपा गया। महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए महिला प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा सर्व सहमति से वेदव्रत शर्मा को कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सहायक शिक्षक फेडरेशन के कोरबा जिला अध्यक्ष विनोद पाल ने फेडरेशन के पास हमारी माँगो को पुरा करवाने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं होने सहित कई बिंदुओं को लेकर फेडरेशन से त्यागपत्र देकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी, संघ, एवं जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के प्रति आस्था जताते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किए बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा सर्वसम्मति से विनोद पाल को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।बैठक में सर्वसम्मति से लिये गए निर्णय अनुसार जिलाध्यक्ष मनोज चौबे द्वारा निम्न पदाधिकारी की घोषणा किया गया:-
जिला संयोजक- मनोज लोहानी, यशोधरा पाल, रामनारायण रविंद्र, जिला उपाध्यक्ष- विनोद पाल,अनिल भट्टपहरे, संजय तंबोली, गौरव शर्मा, विजय बहादुर, जिला सचिव- नरेंद्र चंद्रा,जिला कोषाध्यक्ष- बुद्धेश्वर सोनवानी, मीडिया प्रभारी- प्रदीप जयसवाल, महासचिव- राधे मोहन तिवारी, योगेश कांत, चंद्रेश दुबे, एल आर कर्ष, आनंद पांडेय, महामंत्री- संतोष साहू, बाबूलाल बरेठ, आरपी साहूअनिल रात्रे, सह सचिव- संतोष यादव, नंद कुमार पटेल, अशोक धैर्य, संगठन मंत्री- जयकुमार कमल, शंकरलाल भार्गव, भानु प्रसाद साहू, मनोज पटेल, संगठन सचिव-दिनेश कुमार भार्गव, गुलाब सिंह कंवर, प्रेम कवर, प्रचार सचिव-बैसाखू राम वरकड़े, संतोष यादव, संयुक्त सचिव- रवि चौहान, प्रचार मंत्री- सुनील जायसवाल, अब्दुल कादिल
महिला प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष- प्रियंका सिंह, मंजूषा नायर, उर्मिला राठौर, अरुधंति मिश्रा, महासचिव- निर्मला खूटे, राखी त्रिपाठी, महामंत्री- तरन्नुम निशा, शालीमा सोना,विनीता तिवारी, आशा शर्मा, सह सचिव-गंगा भार्गव, सोनसरी पैकरा, पुष्पा राठौर, ज्योति सोनी, संगठन सचिव-पदमा राजपूत, आस्मा फ्रांसिस, प्रचार सचिव-सुमन चौबे, शकुंतला नवरंग, संयुक्त सचिव- आरती श्रीवास्तव आदि को संघीय दायित्व सौंपा गया।
बैठक में उक्त पदाधिकारी के अलावा उपेंद्र राठौर गोकुल प्रसाद मार्बल सेवक राम कश्यप ईश्वर लदेव बसंत मीरी शिवकुमार साहू नकुल राम नागदेव पालेश्वर कुमार राठौर उमाशंकर यादव नरेंद्र मार्बल श्रीमती बीना महंत आदि काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए।