Uncategorized
संजय नगर सुपेला में लगी आग, आग से घर का सामान राख
भिलाई। बिजली मीटर में शार्ट सर्किट के चलते सुपेला के संजय नगर के एक घर में आग लग गई। इस दौरान घर पर कोई भी नहीं था। जिससे जनहानि नहीं हो सकी। लकिन घर में रखा एलसीडी, फ्रिज, आलमारी सहित बर्तन व कपड़े जलकर राख हो गए। आगजनी की यह घटना भागचंद गोपचे के घर पर हुई दोपहर में जिस वक्त आग लगी तब भागचंद ड् यूटी पर था। वहीं उसकी पत्नी अस्पताल गई हुई थी। बच्चे पड़ोस में थे। घर से धुंआ निकलता देख आगजनी की आशंका होने पर पड़ोसियों ने दराजा तोड़ा। लोगों ने अपने घर पर लगे टुल्लू पंप से पानी चलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर के सारे सामान जल चुके थे। रसोई गैस सिलेंडर को पड़ोसियों की मदद से निकालकर बाहर किया गया। वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।