छत्तीसगढ़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट से स्वच्छता के साथ  संरक्षण। बिलासपुर, दुर्ग और गोंदिया कोचिंग डिपो में स्थापित किया गया है

दुरंतो एक्सप्रेस का कल्याण एवं कुर्ला-शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस का कसारा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा। साउथ बिहार एक्सप्रेस का गोइलकेरा रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा में विस्तार।

भूपेंद्र साहू ।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर ।
मो.- 9691444583 बिलासपुर– रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली तीन ट्रनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । 12261/12262 मुंबई-हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का “कल्याण” रेलवे स्टेशन, 18029/18030 कुर्ला-शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस का “कसारा” रेलवे स्टेशन एवं 13288/13287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का “गोइलकेरा” रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा में विस्तार किया गया है । यह ठहराव दिनांक 23 अगस्त, 2023 से दिया जा रहा है । अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 06 माह तक जारी रहेगी ।
मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का “कल्याण” रेलवे स्टेशन में 17.59 बजे पहुंचेगी तथा 18.01बजे रवाना होगी तथा हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का “कल्याण” रेलवे स्टेशन में 07.00 बजे पहुंचेगी तथा 07.02 बजे रवाना होगी ।
कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस का “कसारा” रेलवे स्टेशन में 23.59 बजे पहुंचेगी तथा 00.01बजे रवाना होगी तथा शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस का “कसारा” रेलवे स्टेशन में 02.03 बजे पहुंचेगी तथा 02.05 बजे रवाना होगी ।
13288/13287 राजेंद्रनगर-दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का “गोइलकेरा” रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा में विस्तार किया गया है। यह ठहराव की सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button