NTPC सीपत में अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का समापन समारोह।
NTPC सीपत में अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का समापन समारोह।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
एनटीपीसी सीपत में अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का समापन समारोह आयोजन किया गया।
विदित हो कि अंतर जिला फुटबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ एनटीपीसी सीपत में दिनांक 18.08.2023 को किया गया था।
इस चैंपियनशिप में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, राजनांदगाँव, नारायणपुर, कोरिया और सुरजपुर की टीम ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का फ़ाइनल मुक़ाबला आज सुरजपुर और नारायणपुर जिले की टीमों के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में नारायणपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 से खिताब अपने नाम किया। परियोजना प्रमुख रमानाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत), द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप में सम्मिलित टीमों में से चयन समिति द्वारा चयनित 30 खिलाड़ियों को 21 दिनों तक कोचिंग कैंप में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
एनटीपीसी सीपत के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस कैंप से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में सहायक रहेगा।
मुख्य अतिथि रमानाथ पुजारी ने अपने संबोधन में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में और कड़ी मेहनत एवं अभ्यास करने की सलाह दी जिससे राष्ट्रीय टीम में चयन सुनिश्चित हो सके।
डॉ. अजय सिंह, अध्यक्ष चयन समिति छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत वर्ष 2016 से छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन को भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ के फुटबाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में काफी मदद मिल रही है। इसके लिए उन्होंने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन का प्रशंसा की।
इस अवसर पर अरुण वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के वरिष्ठ अधिकारियों, एनटीपीसी के अधिकारियों व यूनियन व एशोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
प्रवीण रंजन भारती, जन संपर्क अधिकारी ने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत छत्तीसगढ़ फुटबाल एशोसिएशन के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल चैम्पियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।