डॉ. मरकाम के साथ मारपीट घटना पर विरोध प्रदर्शन

भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में गत दिवस मरीज के परीजनों द्वारा रात्रि कालीन ड्युटी पर कार्यरत चिकित्सक डॉ.बी.एल. मरकाम से मारपीट व गाली-गलौच करने की घटना पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि इस घटना से सम्पूर्ण चिकित्सक एव पैरामेडिकल स्टाफ में आक्रोश है। घटना की जितनी निंदा की जाये कम है।
्् छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, सुपेला अस्पताल के अध्यक्ष खिलावन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर दुर्ग, एसपी दुर्ग, सीएमएचओ व सिविल सर्जन के नाम ज्ञापन देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा 1’4 के अंतर्गत रोजाना पुलिस बल की तैनाती, मेडिकल लिगल एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई एवं कलेक्टर दुर्ग के द्वारा सभी विभाग प्रमुख व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने, पुलिस पेट्रोलिंग, अस्पताल के आस-पास पुलिस बल का गश्त कराने जैसी मांँग की है। विरोध प्रर्दशन मे डॉ.एस.के.अग्रवाल, डॉ.संजय बालबंंदे, डॉ. बबीता सक्सेना, डॉ. बी.वाहने, प्रमेश पाल, अजय नायक सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।