छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

करबला मैदान अजमते अहले बैत कॉन्फ्रेन्स 20 को

भिलाई। करबला मैदान जीई रोड में 20 अक्टूबर को रात 9 बजे एक दिवसीय अजीमुश्शान अजमते अहले बैत कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया है। कॉन्फ्रेन्स को विशेष रूप से हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम रसुल बलियावी पूर्व राज्य सभा संासद एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य संबोधित करेंगे। मौलाना अब्दुल्ला सिद्धीकी जबलपुरी का भी संबोधन होगा। हिन्दुस्तान के मशहूर जमजम फतेहपुरी कॉन्फ्रेन्स कारी वसीम अख्तर, नागपुरी, डॉ. जहीरूद्दीन रहबर रायपुरी, हाफिज नुरानी अशरफी अपनी रचनायें पेश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना गुलाम मोहीय्युद्दीन करेंगे।  कॉन्फ्रेन्स में दुर्ग क्षेत्र के सभी उलमा ए कराम व इमाम विशेष मेहमान होंगे। करबला कमेटी की ओर से दोपहर 12 बजे करबला मैदान में एक लडक़ी की शादी भी करायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button