खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
हाउसकीपिंग एवम सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 विभाग द्वारा विभागीय सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने और श्रमिकों में जागरुकता के लिए हाउस-कीपिंग एवम सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता का प्रतिमाह आयोजन किया जाता है। इसी के तहत अगस्त माह में आयोजित हाउस-कीपिंग एवम सेफ्टी पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री द्वारा एसएमएस-2 के सभागार में पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार श्रीमती सुमन पांडे, द्वितीय पुरस्कार मेसर्स टीपीएल (टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड) के श्री जीवन लाल तांदी और तृतीय पुरस्कार मेसर्स टीपीएल टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के मोरध्वज वर्मा एवम बीएसपीकर्मी श्री छत्रअपल की पुत्री कुमारी भव्या सिन्हा ने प्राप्त किया।