खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एडीएम के निर्णय के बाद भी बुजुर्ग नत्थू चौहान के मकान को अवैध कब्जाधारी से निगम व पुलिस द्वारा नही कराया जा रहा है खाली

भिलाई। सम्भागीय भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ के संस्थापक अध्यक्ष एन के राठी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि नत्थू सिंह चौहान 85 साल जो सैनिक संघ के आश्रय में रह रहा है उसने बताया कि उसका निवास जो क्र. 85 मोहल्ला क्रमांक 22 श्याम नगर लिंग रोड केम्प 1 में स्थित है, नत्थु सिंह ने उक्त मकान को पिछले लंबे समय से अनावेदक क्रमांक 2 श्रीमती अंजू यादव मरोदा निवासी द्वारा किराये पर लंबे समय से लिया हुआ है और उसके द्वारा अवैध कब्जा करने से उक्त प्रकरण का निर्णय अनुविभागीय दंडाधिकारी छावनी दुर्ग द्वारा नत्थू सिंह के पक्ष में निर्णय दिया गया जिसमें श्रीमती अंजू यादव के घर से बेदखल होना बताया है, तथा अवमानना करने पर यह प्रक्रिया संहिता को धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी । उक्त निर्णय गत 24 मई 2023 को दिया गया लेकिन भिलाई निगम व छावनी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। आवेदक नत्थू सिंह को संस्था द्वारा अपने यहां आश्रय देना पड़ा अनेकोबार निगम के राजस्व विभाग व पुलिस से संपर्क कर इसमें कार्यवाही करने की मांग की गई लेकिन कार्यवाही नही हुई। वृद्ध नत्थू सिंह ने बताया कि वह एक सप्ताह बाद कार्यवाही करने पर स्वयं आमरण अनशन प्रारंभ कर देगा।

Related Articles

Back to top button