शिवसैनिकों ने नगर निगम के सामने किया धरना प्रदर्शन आयुक्त का फूंका पुतला
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश महासचिव डॉ.आनंद मल्होत्रा,प्रदेश संगठन सचिव राजेश ठावरे, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केशरवानी के मार्गदर्शन में दुर्ग शिव सेना के नेतृत्व में आज एक दिवसीय निगम कार्यालय के सामने उक्त माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन के पश्चात् निगम आयुक्त का पुतला दहन नगर निगम कार्यालय के सामने किया गया। शिवसैनिकों द्वारा नगर निगम के समक्ष दुर्ग शहर में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं व साफ सफाई में हो रही लापरवाही को लेकर धरना प्रर्दशन कर जिलाधीश के नाम पर डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे को ज्ञापन सौंपा गया ।
शिव सैनिकों ने मांग की है कि नगर निगम क्षेत्र में गरीबो को व्यवसाय हेतु आबंटित किए गए मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना के तहत दुकानों की जॉच किया जावें और जो भी किराएदार बतौर दुकान का कब्जा किए बैठे है उन्हें तत्काल बाहर कर जरूरत मंद बेरोजगारों को उपलब्ध कराया जावे। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के अंतर्गत जितने भी दुकाने बनी हुई पूर्व से आज के सभी दुकानों के आबंटन को रद्द किया जाए। नगर निगम के अंतर्गत जितने भी तलाबे है गहरीकरण और सौन्र्दीकरण किया गया है उसकी पुन: जॉच की जावे। अमृत मिशन योजना के अंतर्गत खुदाई कर जो शहर के सौन्दर्य को खराब किया गया है ,उसे दीपवाली पर्व के पहले पूर्ण किया जावे। नगर निगम द्वारा पुष्पवाटिका को जीर्णीधार करके पुन: चालू किया जाए नही तो उसे मुक्तिधाम के साथ जोड़ा जाए। निगम में कार्यरत कर्मचारियों व भृत्य युनिफार्म में रहने आदेश दिया जावे। जिससे आजजनों को किसी भी प्रकार की असुविधाए ना हो। नगर निगम परिसर में किसी भी कागज या दस्तावेजो को बनाए जाने या नवीनीकरण करने के एवम् जनता से चाय पानी हेतु पैसे की डिमांड की जाती है जिस पर अंकुश लगाने व लोगो को जागरूक करने निगम परिसर में सूचना पटल या फ्लेक्स लगाया जावे ताकि इस प्रकार के दलालो से बचाया जा सके।
धरना प्रदर्शन में रमेश गोस्वामी सौरभ लक्की शर्मा, पप्पू मानिकपुरी, जिलाध्यक्ष, प्रदीप ठाकुर, भानु साहू, खिलेश निर्मलकर, अरूण गंधर्व, सोनू सिन्हा, कुश पटेल, प्रफुल्ल दुबे युवा सेना,चंदू देवांगन, अजय सागरवंशी(अक्की), अंकित साहू, शिवा राजपूत सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।