खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देवेन्द्र के कट्टर समर्थक व पार्षद आदित्य सिंह न वैशाली नगर से चुनाव लडऩे जमा किया आवेदन

भिलाई। भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक एवं राधिका नगर वार्ड-07 के पार्षद तथा शिक्षा,खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के एम.आई.सी प्रभारी आदित्य सिंह ने भी वैशाली नगर विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए टिकिट के लिए आवेदन जमा किया। आदित्य सिंह ने अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष की उपस्थिति मेें अपना आवेदन भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को सौपा। इस अवसर पर भारी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रबल समर्थक आदित्य सिंह को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव महापौर नीरज पाल एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का खास समर्थन प्राप्त है। साफ-सुथरी राजनीति के परिचायक आदित्य सिंह के साथ युवाओं की एक लंबी सक्रिय यूवको की टीम भी है। वैशाली नगर विधानसभा सीट से आवेदन देने वाले आदित्य सिंह ने 2009 से कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एन.एस.यू.आई की राजनीति में सक्रिय होकर सदस्य के रूप में काम किया,उसके पश्चात् 2011 में कॉलेज अध्यक्ष का चुनाव लड कर संगठन का चुनाव जीता,2014 में दुर्ग जि़ले से एन.एस.यू.आई का जि़लाध्यक्ष का चुनाव लड़कर विजयी हुआ,उसके पश्चात् 2014-2021 तक सबसे अधिक समय तक जि़लाध्यक्ष बने रहकर काम किया। 2015 में देश भर के सभी जि़लाध्यक्षों में सर्वश्रेष्ठ जि़लाध्यक्ष का अवार्ड राहुल गांधी के हाथों प्राप्त हुआ साथ ही नगर निगम के चुनावों में कई महत्वपूर्ण जि़म्मेदारियों पर काम किया। 2016 से 2018 तक छात्रसंघ चुनावों में तत्कालीन प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ अपनी छात्र पार्टी एनएसयूआई को प्रदेश के अधिकांश कॉलेज एवं सभी विश्वविद्यालयों में जीत दर्ज करवाई। 2018 में कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार विधानसभा चुनावों में एनएसयूआई के साथियों के साथ बहुत ही सक्रियता के साथ काम किया परिणाम स्वरूप जिले के 5 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने भारी जीत दर्ज की। 2019-2020 में कोरोना काल जैसे विषम परिस्थिति में समाजहित हेतु प्रवासी मजदूरों के लिये सभी तरह की व्यवस्थाएँ तथा जि़ले के कोरोना मरीज़ों के लिए टीम बनाकर मेडिकल कैम्प,डोर-टू-डोर मास्क सेनेटाइजऱ तथा दवाइयों का वितरण करवाया। वही जय हनुमान सेवा वाहिनी एवं कर्तव्य जान सेवा समिति एवं रुद्र महादेव सेवा समिति तथा सर्व धर्म एकता कमेटी के संरक्षक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार किया गया। एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह राधिका नगर विकास कल्याण समिति के तथा किक बॉक्सिंग जि़ला दुर्ग  के संरक्षक है। वहीं छत्तीसगढ़ मेटल इंजीनियरिंग वक्र्स यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष बनकर मजदूरों में हितों के लिए कई प्रकार के सफल आंदोलन कर उनका अधिकार दिलाया 2021 के नगर निगम चुनाव में छात्र राजनीति से सीधे जनप्रतिनिधि के चुनाव में भाग लिया और बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले वार्ड राधिका नगर से चुनाव लड़ा और बहुत अधिक अंतर से चुनाव जीत कर रिकॉर्ड बनाया,जिससे पहली बार चुनाव लडऩे के बावजूद महापौर परिषद में जगह मिली। उसके बाद वार्ड-07 राधिका नगर के अलावा लगातार वैशाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर कार्यरत तथा प्रदेश के कांग्रेस सरकार के जन हितकारी योजनाओं को आम जनों तक पहुँचाना एवं साथ शहर केआर विकास कार्यों के लिए नगरीय निकाय मंत्री,प्रभारी मंत्री,विधायक एवं महापौर से मिलकर कई प्रकार के विकास कार्य,जान कल्याण कार्य और समाज कल्याण के कार्यों में योगदान दिया। लंबे समय तक छात्र संगठन एनएसयूआई दुर्ग के जि़लाध्यक्ष रहने के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन का चुनाव लड़ा और ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया में सबसे अधिक वोट पाकर प्रथम नंबर के प्रदेश महासचिव पद पर निर्वाचित हुआ।

Related Articles

Back to top button