छत्तीसगढ़

रेत खदान आबंटन हेतु नीलामी सूचना जारी।।

रेत खदान आबंटन हेतु नीलामी सूचना जारी।।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिले के बिलासपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम लोफंदी, ग्राम कछार एवं मस्तूरी तहसील के ग्राम कुकुरर्दीकला के रेत खदान समूहों के आबंटन हेतु बंद लिफाफा में बोली आमंत्रित की गई है।
जिसकी विस्तृत जानकारी www.chhattisgarhmines.gov.in
एवं https://bilaspur.gov.in
पर उपलब्ध है तथा जिला कार्यालय के खनिज शाखा, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया गया है।
नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु 11 सितंबर से 19 सितंबर 2023 तक इच्छुक बोलीदार जिला कार्यालय खनिज शाखा बिलासपुर में बोली प्रस्तुत कर सकते हैं।
उक्त निविदा हेतु प्राप्त बंद लिफाफा खोलने तथा तकनीकी अर्हताधारी बोलीदारों की घोषणा 21 सितंबर को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button