छत्तीसगढ़

धूमा के आवास हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न। हितग्राहियों को मिली आवास निर्माण संबंधी समस्त तकनीकी जानकारी।

धूमा के आवास हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न। हितग्राहियों को मिली आवास निर्माण संबंधी समस्त तकनीकी जानकारी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल के निर्देश पर कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धूमा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत समस्त हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पंचायत के आवास हितग्राही एवं आमजनों के साथ ही ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक एवं पंचगण उपस्थिति थे।
हितग्राहियों के उचित मार्गदर्शन एवं उन्मुखीकरण के लिए जिले से आवास समन्वयक एवं जिले की टीम सहित जनपद पंचायत कोटा से तकनीकी सहायक (आवास) यशवंत सिंह साहू उपस्थित रहे।
आवास स्वीकृत होने से लेकर किश्त की राशि एवं निर्माण संबंधी समस्त तकनीकी जानकारी हितग्राहियों को दी गई। इसके साथ ही स्थाई प्रतिक्षा सूची का वाचन और अपूर्ण आवासों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये गए। पंचायत स्तर पर होने वाली समस्याओं को भी हितग्राहियों से सुनकर उनका निराकरण किया गया।
राज्य कार्यालय से प्राप्त लक्ष्य को साझा करते हुए लक्ष्य की प्रतिपूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button