छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अभिनंदन के साहस पर देश को गर्व-मध्यानी

दुर्ग। अंचल के समाज सेवी प्रताप मध्यानी ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की बाघा बार्डर के रास्ते से भारत वापस लौटने पर खुशी का इजहार किया और पुराना बस स्टैंड में एक कार्यक्रम का आयोजन पर फटाखे फोडक़र मिस्ठान का वितरण किया। श्री मध्यानी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना के कब्जे में रहने के बावजूद जाबाज पायलेट ने जिस तरह साहस व बहादुरी का परिचय दिया है। वह अद्भुत है। भारतीय सेना के हर जवान पर पूरे देशवासियों को गर्व है।अभिनंदन जैसे वीर जवानों के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है। इस अवसर पर शमसुद्दीन थरानी , डी पी सहगल,कानमल जैन ,विक्की महाराज ,मोकवाहिद , मोकसलीम ,शेख सलाम ,मजीद सत्यनारायण बाके,अंजत सहित अन्य लोग मौजूद थे।