छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री की सलाहकार श्री शर्मा, कलेक्टर डाॅ. भुरे ने अन्य प्रदेशों से पहुंचे भ्रमण दलों द्वारा लोंहदा गौठान का अवलोकन किया
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली- मुंगेली 18 अक्टूबर 2019/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के साथ दूसरे प्रदेशों से आये हुए भ्रमण दलों ने आज जिले के
गौठान लोंहदा का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर गौठान में उपलब्ध मवेशियों की संख्या, चारा, पानी, शेड आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने राज्य शासन की महत्वपूर्ण
योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के विकास के लिए की जा रही कार्यो और गौठान संगठन में जनभागीदारी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117