दुनिया में राजीव गांधी जी का नाम अमर रहेगा : पूर्व राज्य मंत्री कुरैशी
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने खर्सीपार स्टेडियम में शहीद राजीव गांधी जी के आदमकद प्रतिमा में 79वें जयंती के अवसर पर सज्जन दिक्षित श्रीमति तुलसी साहू, के.कोटेश्वर राव समयलाल साहू ने माल्यअपर्ण कर जन्मदिन मनाया और राजीव गांधी जी के कार्यकाल में देश के लोगों को जो लाभ मिला उसको भूलाया नहीं जा सकता है।
कुरैशी ने कहा राजीव गांधी अपने भाषणों में हमेशा 21वीं सदी में तरक्की की चर्चा टेलीफोन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के जरिये देश का विकास पंचायत के माध्यम से पूरे देश के गांव में तरक्की के लिए एवं महिलाओं को अधिकार दिया देश के नौजवानों के 21 वर्ष मतदान की उम्र को 18 वर्ष किया राजीव गांधी जी के सोच को साकार करने के लिए 1992 में 73, 74 संविधान संशोधान के जरिये पंचायती राज का उदय हुआ देश के हजारों गांव में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना कि जिसमें बच्चों को 6 वीं से लेकर 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, हॉस्टल में रहने की सुविधा आज कई हजारों की तादाद में स्कूलें खुल गये है यह देश की बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे भूलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में अब्दुल कादिर सिद्धिकी, तुलसी पटेल, डी कामराजू, श्रीमति मीरा बंजारे, राजेश कुमार, नईम बेग, अयाज खान, धर्मेंद वैष्णव,तमजीद अहमद, मुरलीधर, गोपाल यादव, दीदार भाई, गायत्री देवांगन, प्रमोद प्रभाकर, एल चैतन्य, अजय यादव, प्रसाद, कोैशल्या देवी, जवाहर भगत, संजय लाखे, अजय यादव, लक्ष्मी यादव, लक्ष्मण राव, दिनेश पाठक, विनय पांडे, श्री रामेश्वर यादव, उषा सिंग, अंजनी सिंग, रामजीत राय, लखबीर सिंह, श्यामनारायण, भागवत, शमीम बानो, राजेश चैधरी, सुन्दर गुप्ता, टी नारायण, आदि उपस्थित थे।