छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज शाम पुराने क्षेत्र में पानी नही होगी सप्लाई
दुर्ग! विद्युत मंडल विभाग से नगर पालिक निगम दुर्ग को सूचित किया गया है कि 19 अक्टूबर को 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट क्षेत्र में विद्युत कार्य हेतु प्रात: 11 बजे से लाईट बंद रखा जाएगा। जिसके कारण शिक्षक नगर, ब्राम्हण पारा, बनिया पारा, मैथिलपारा क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुबह के समय निर्धारित समय पर की जाएगी तथा शाम के समय इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।