खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदार होगें ब्लेक लिस्टेड : आयुक्त

भिलाई। सुपेला शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य को पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डालने तथा प्रगतिरत कार्य को सितम्बर माह में पूर्ण करने निर्देश के साथ निगम में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का आयुक्त ने किया समीक्षा।
नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास ने निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न मदो के विकास कार्य, निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री घोषणा, तालाबों का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण कार्यो की जोनवार समीक्षा करते हुए सभी जोन आयुक्तों से कहा की मुख्यमंत्री घोषणा के जितने भी कार्य चल रहे है, उसका प्रतिदिन स्थल अवलोकन कर प्रगति से अवगत हो, आयुक्त ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त किये की कार्यादेश जारी होने के बाद भी निगम क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यो को समय सीमा में ठेकेदार द्वारा पूर्ण नहीं किया जा रहा है, उन्होने अधीक्षण यंत्री से कहा की ठेकेदार द्वारा निर्माण को पूर्ण करने में किये जा रहे विलम्ब की पृथक से समीक्षा कर सूची तैयार कर अवगत करावे। आयुक्त ने स्पष्ट किया की सौपे गये कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदार के विरूद्व कार्यवाही हेतु जोन आयुक्त ठेकेदार को नोटिस जारी कर ब्लेक लिस्ट करने प्रस्तावित करे। निगम क्षेत्र में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा, सांसद निधि, विधायक निधि, महापौर निधि, पार्षद निधि के प्रगतिरत कार्य को शीध्र पूर्ण करे। इसी प्रकार अप्रारंभ कार्य को शीध्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
आयुक्त श्री व्यास ने तालाबों के कार्यो की समीक्षा करते हुए सुपेला शितला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के लिए मेसर्स गोपाल उपाध्याय कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लेक लिस्ट करने का निर्देश जोन आयुक्त जोन क्रं.-02 को दिये। उन्होने स्कूल जतन योजना, सार्वजनिक भवन निर्माण, स्कूलो का संधारण कार्य, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण, सियान सदन, महिला सदन, धार्मिक न्याय, समग्र शिक्षा अंतर्गत चल रहे कार्य, स्वामी आत्मानंद स्कूल में शौचालय निर्माण कार्य, वार्डो में प्रसाधन निर्माण, मंच व चबुतरा निर्माण, गोठान निर्माण, डोम शेड निर्माण, वृक्षारोपण, वाटर एटीएम, सीसी रोड, सामुदायिक भवन निर्माण जैसे चल रहे तथा अप्रारंभ कार्यो की समीक्षा किये है। आयुक्त ने बैठक में विलम्ब से आने वाले तथा बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी के विरूद्व नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। बैठक में अपर आयुक्त, सभी जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उपअभियंता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button