खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई में फिर ईडी का छापा, आनलाईन सट्टा कारोबारियों के घर सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची ईडी की टीम

मीडिया कर्मियों से किये बहस, हाथ पकड़कर मोबाईल छिनने का किये प्रयास, सारे फोटो करवाये जबरिया डिलिट

भिलाई। ईडी ने तड़के सोमवार को फिर भिलाई में कई स्थानों पर एक साथ छापामारी की । यह छापा उन्होंने आनलाईन सट्टा कारोबारियों से जुड़े लोगों के घर पर मारा । भिलाई ने जहां प्रदेश के परिवहन मंत्री मो. अकबर के बेहद करीबी रिश्तेदार सद्दाम जो ट्रांसपोर्टर एवं जमीन खरीदी बिक्री का कार्य करने वाले है उनके यहां चार ईडी के अधिकारियों ने सीआरपीएफ के जवान के साथ पहुंचकर फरीद नगर में छापा मारा । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके यहां दुबई से पैसों के हवाले का लिंक मिला था । वहीं भिलाई के शांति नगर में सन्नी सतनाम तो दुर्ग में सागर सिंह के निवास पर तो नेहरू नगर स्थित सूर्या विहार कॉलोनी में दिलीप चंद्राकर के घर भी छापा मारा गया है। दिलीप भिलाई में कारोबार संभालने वाला सौरभ चंद्राकर का चाचा है। इसके अलावा भिलाई में रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल के इसी घर में कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि दुर्ग में सागर सिंह के निवास पर मीडिया कर्मियों से ईडी अफसरों की बहस हो गई। कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी का हाथ पकड़कर मोबाइल छीनने की कोशिश की गई है। मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाया गया है। सभी जगहों पर मीडिया को कवरेज करने पर रोक लगाई गई है। भिलाई में ही रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के यहां जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button