OnePlus 13 Details Leaked: 50MP कैमरा और ग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग.. लॉन्च से कुछ दिन पहले ही लीक हुई OnePlus 13 की डिटेल्स

OnePlus 13 Details Leaked: OnePlus 13 अक्टूबर खत्म होने से पहले यानि दिवाली के बीच लॉन्च होने जा रहा है। फिलहाल ब्रांड इसे चीन में लॉन्च करेगा, भारत में रिलीज होने में अभी समय लगेगा। वहीं, लॉंचिंग से पहले ही फोन की डिटेल्स लीक हो गई है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है। बता दें कि इस फोन में कई दमदार फीचर्स एड किए गए हैं। ग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग, Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 50MP के मेन लेंस वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है। आइए जानते हैं OnePlus 13 के फीचर्स के बारे में..
OnePlus 13 Specifications
डिजाइन में बदलाव
लेटेस्ट लीक में इस स्मार्टफोन का पहला डिजाइन रेंडर सामने आया है। लीक फोटोज को सही मानें, तो कंपनी ने इस बार डिजाइन में पिछली सीरीज के मुकाबले थोड़ा बदलाव किया है। हालांकि, फोन पिछली सीरीज से बहुत अलग नहीं लग रहा है। चीनी सोशल मीडिया Weibo पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसका पहला रेंडर जारी किया है। हालांकि, बाद में टिप्स्टर ने पोस्ट को एडिट करते हुए फोटो को रिमूव कर दिया है। टिप्स्टर ऐसा करते रहते हैं।
सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल
फोन में हमें OnePlus 11 और OnePlus 12 जैसा ही सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। हालांकि, इस बार कंपनी ने सिर्फ सर्कुलर मॉड्यूल दिया है, उसे एक्सटेंड करती हुई एज्स को रिमूव कर दिया गया है। इसके साथ ही आपको एक पतली और सिंगल स्ट्रिप दी जाएगी, जो राइट साइड से जाकर जुड़ती है।
Hasselblad की ब्रांडिंग वाला लोगो
इस लाइन के ऊपर Hasselblad की ब्रांडिंग वाला लोगो मिलेगा। हालांकि, पहली नजर में आपको कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आएगा। लेकिन, वनप्लस ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं, जो इसे पुराने फोन्स से अलग करता है।
OnePlus 13 Features
OnePlus 13 Display
Oneplus 13 में ब्रांड BOE X2 डिस्प्ले दे सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये डिस्प्ले पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होगा और इसमें आउटडोर विजिबिलिटी भी बेहतर होगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 2K रेज्योलूशन वाला LTPO डिस्प्ले मिलेगा।
OnePlus 13 Processor
कंपनी इस स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिप के साथ लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 13 Camera Setup
50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
OnePlus 13 Battery Power
फोन 50W की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग मिलेगी। साथ ही 5840mAh की बैटरी और 100W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।