ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह ने वैशाली नगर से कांग्रेस से चुनाव लडने आवेदन देकर बढ़ा दी राजनितिक गलियारों की हलचल
भिलाई। छत्तीसगढ अंचल के युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या ने आज वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना आवेदन जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार कश्यप को सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ छत्तीसगढ बलकर ट्रांस्पोर्ट के प्रदेश अध्यक्ष मलकीत सिंह, अमित ङ्क्षसंह, निर्मल सिंह, शहनवाज कुरैशी, रज्जन अकील खान, समाज सेवी अनिल सिंह, गिरी राव, मो शरीफ खान सहित कई लोग मौजूद थे। यहां ये बताना लाजिमी रहेगा कि स्व. बीरा सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह गुरूनानक हायर सेकेण्डरी इंग्लिश मिडियम स्कूल सेक्टर 6 के होनहार छात्र रहे है और वे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कोहका व सूर्या विहार कालोनी सहित कई क्षेत्रों में लगातार कई वर्षोँ से क्षेत्र के लोगों की सेवा करते आये हैं, समाज सेवा में उनके पिता स्व. वीरा सिंह का योगदान भुलाया नही जा सकता है। वीरा सिंह द्वारा अपने जीवन काल में केम्प 1, केम्प 2, शारदापारा, महात्मागांधी मार्केट, जवहार मार्केट सहित कई क्षेत्रों में लगातार गरीबों की सेवा व समाजिक कार्यो को करने का पूरा का पूरा लाभ इन्द्रजीत सिंह को मिलेगा। साथ ही आज कांग्रेस पार्टी से इन्द्रजीत सिंह ने वैशाली नगर से चुनाव लडने के लिए अपना आवेदन देकर राजनैतिक गलियारों में सरगर्मी ला दी। चूंकि इन्द्रजीत सिंह पेशे से ट्रांसपोर्ट जगत से जुडे हुए है, और लगातार वह लोगों के बीच में हर सुख और दुख में शामिल होते है, उनकी साफ सुथरी छवि से कांग्रेस पार्टी को बडा लाभ मिलेगा। उनके साथ युवा विधायक देवेन्द्र यादव की तरह युवाओं की अच्छी खासी फौज इन्द्रजीत सिंह के पास हो वह आज भी मौजूद है, चाहे वह खेल जगत की बात हो या सामाजिक सरोकार की। इन्द्रजीत के परिवार के द्वारा गरीबों के लिए एसबीएस हॉस्पिटल उनके पिता के नाम पर जीईरोड पॉवर हाउस संचालित है जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है।