छत्तीसगढ़
खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए युवा लखन बघेल ने की दावेदारी

*खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए युवा लखन बघेल ने की दावेदारी*
बागबाहरा _खल्लारी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए युवा कांग्रेस के नेता लखन बघेल ने आवेदन किया, लखन बघेल वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस महासमुंद के पद पर कार्यरत है उन्होंने युवा कांग्रेस चुनाव पिछली बार लड़े और जिला उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए ,27 वर्षीय युवा नेता की शैक्षिक योग्यता बी.ए. स्नातक एल. एल.बी. है बघेल छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय है कांग्रेस सोशल मीडिया आई टी सेल एवं ब्लाक कांग्रेस में कार्यरत रहे हैं, राहुल गांधी को प्रेरणा मानकर राजनीति में उतरे थे खल्लारी विधानसभा से आने वाले बागबाहरा शहर के वार्ड नं 9 के निवासी हैं ।