छत्तीसगढ़

रायपुर में घोषणा पत्र के लिए पब्लिक फीडबैक लेने पहुचे अमर अग्रवाल। राज्य सरकार ने अफसरशाही को दबाव पूर्वक कर्तव्य पथ से विमुख करने का काम किया। लोकहित की योजनाएं बनाने हेतु नागरिक जनों से सीधी बात।

रायपुर में घोषणा पत्र के लिए पब्लिक फीडबैक लेने पहुचे अमर अग्रवाल। राज्य सरकार ने अफसरशाही को दबाव पूर्वक कर्तव्य पथ से विमुख करने का काम किया। लोकहित की योजनाएं बनाने हेतु नागरिक जनों से सीधी बात।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर
मो.- 9691444583
रायपुर- विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पब्लिक फीडबैक लेने हेतु भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री
अमर अग्रवाल ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर में विभिन्न वर्गों के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगा।
सुझाव अभियान अंतर्गत घोषणा पत्र समिति के सहसंयोजक अमर अग्रवाल विभिन्न सामाजिक संगठन सामाजिक संगठन, मितानिन बहनों के प्रतिनिधि मंडल, स्व सहायता समूह की सदस्यों, वकील, डॉक्टर, शिक्षको के समूह, व्यवसायी, फुटकर व्यवसायी, खेल संघ , विद्यार्थी संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, हमाली मजदूर सहित आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए लोकहित योजनाएं बनाने हेतु नागरिक जनों से सीधी बात की।
अमर अग्रवाल ने कहा प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की रीति, नीति और कार्यप्रणाली पर विश्वास कर झांसे की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा पांच वर्षों में प्रदेश की जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कांग्रेस की सरकार ने किया है। मूलभूत सुविधाओं के साथ तरक्की और विकास के सफर में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तुलना में उन्नति की बजाय ऋणों के जाल की मरीचिका में फसता जा रहा है।
अमर अग्रवाल ने कहा सरकार की अक्षमता का ही परिणाम है कि वे अधिकारी जो राज्य में विकास और तरक्की का सफर तय करते थे, आज उनका नाम घोटाले में फंसे जा रहे हैं इसके पीछे कांग्रेस शासित प्रदेश सरकार की अवसरवादी कार्यशैली ही पूरी तरह से जिम्मेवार है, जिसने राज्य के जिम्मेदार अफसरों एवं कार्मिकों को अपने कुत्सित राजनीतिक हितों के लिए बलि चढ़ाने का काम किया है।
अमर अग्रवाल ने कहा प्रदेशवासी अपने सुझाव घोषणा पत्र समिति तक पहुंचाने व्हाट्सएप नंबर 9548656500 एवं
मेलआईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com
भी सुझाव प्रेषित कर सकते है घोषणापत्र तैयार करने के सुझाव अभियान के कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ गुप्ता, जयंती भाई पटेल, रायपुर ज़िले की घोषणा पत्र प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा, संभाग प्रभारी -विधायक सौरभ सिंह कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button