खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्मस्वास्थ्य/ शिक्षा

विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिदिन लंच टाइम में बजेंगे देश भक्ति गीत

दुर्ग / हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग परिसर में प्रतिदिन भोजन अवकाश के दौरान देश भक्ति गीत बजाये जायेंगे, इससे विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिदिन बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं, पालकों तथा अन्य लोगों के मन में देश भक्ति की भावना जागृत करने में मदद मिलेगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजरोहण के पश्चात् सभी को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने इस बात की घोषणा की थीं। इसी घोषणा के परिपालन में आज विश्वविद्यालय परिसर में भोजन अवकाश के दौरान देश भक्ति के गीतों को बजाया गया । जिनका वहां उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं छात्र-छात्राओं तथा पालकों ने स्वागत किया।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राओं तथा पालकों ने विश्वविद्यालय के इस अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि भोजन अवकाश के दौरान उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में खाली बैठकर इंतजार करना पड़ता था अब इस दौरान देश भक्ति के गीतों के बजने से सभी लोगों में एक नई उर्जा का संचार होगा । कुलपति, डॉ. पल्टा ने कहा कि एक ओर जहां इस अभिनव प्रयोग से सभी में देश भक्ति की भावना जागृत करने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर अप्रत्यक्ष रूप से गीतों का बजना बंद होते ही प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी भोजन अवकाश के पश्चात् त्वरित रूप से अपने कार्यों के संचालन में लग जायेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुलपति, डॉ. पल्टा ने यह भी घोषणा की विश्वविद्यालय के सभी सुरक्षाकर्मी को उनी वस्त्र भी विश्वविद्यालय प्रषासन उपलब्ध करायेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने समानता पर जोर देते हुए कहा कि हम सबको एक-दूसरे की भावना एवं सोंच का सम्मान करते हुए कार्यस्थल पर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीता लाल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ध्वजारोहण समारोह में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button