सांतरागाछी-पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का सुरेंद्रनगर स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया।

सांतरागाछी-पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का सुरेंद्रनगर स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया।
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस का सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया।
वेस्टर्न रेलवे के राजकोट रेल मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरेंद्रनगर स्टेशन में 12950/12949 सांतरागाछी-पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया।
20 अगस्त, 2023 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस का “सुरेंद्रनगर” रेलवे स्टेशन में 11.01बजे पहुचकर 11.03 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 25 अगस्त, 2023 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस का “सुरेंद्रनगर” रेलवे स्टेशन में 15.06 बजे पहुचकर 15.08 बजे रवाना होगी।