
पंडरिया। भारत की आजादी दिवस 77 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन सेवक आनंद सिंह ने पंडरिया नगर के गांधी में नगर पंचायत अध्यक्ष राजिन गायकवाड़ के साथ स्कूली प्रभात फेरी की स्वागत कर ध्वजा किया
ध्वजा रोहण कार्यक्रम के बाद चौक में स्थित पूजनीय राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी और पं.जवाहर लाल नेहरु जी के मूर्ति का तिलक लगा कर पुष्प अर्पित किए और सबको आजादी दिवस की बधाई दी
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं शिव गायकवाड़, विशाल शर्मा (नगर पंचायत उपाध्यक्ष), शकर राव पार्षद, श्यामू धोलिया पार्षद, राजकुमार अनंत पार्षद एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे